संकुल केंद्र लक्ष्मणपुर 1 में मेगा पालक शिक्षक सम्मेलन सम्पन्न

प्रेमनगर विकासखंड अंतर्गत संकुल केंद्र लक्ष्मणपुर 01 में, जिलाधीश श्री रोहित व्यास जी के निर्देशन ,जिला शिक्षा अधिकारी श्री राम ललित पटेल जी, जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा श्री शशिकांत सिंह जी एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री आलोक कुमार सिंह जी विकास खंड स्त्रोत समन्वयक श्री राजेश कुजूर जी के मार्गदर्शन में, नोडल श्री रमेश जायसवाल की उपस्थिति तथा संकुल प्राचार्य धनदेव सिंह मरकाम की अध्यक्षता एवं संकुल समन्वयक संतोष कुमार साहू ,संकुल के समस्त शिक्षकों के सहयोग से पालकों एवं शिक्षकों के बेहतर संवाद के लिए संकुल स्तरीय मेगा पालक शिक्षक सम्मेलन का आयोजन किया गया।
जिसमें राज्य शासन से प्राप्त दिशा निर्देश के तहत 13 बिंदुओं के बारे में क्रमशः- (1) मेरा कोना (2) छात्र दिनचर्या, इन दोनों बिंदुओं पर संकुल समन्वयक संतोष साहू द्वारा विस्तार से पालकों को बताया गया । (3) बच्चों ने क्या सीखा इस बिंदु पर शिक्षक रोशन कन्नौजे ने विस्तार से बताया (4) बच्चा बोलेगा बेझिझक (5) बच्चों की अकादमी प्रगति एवं परीक्षा पर चर्चा इन बिंदुओं पर शिक्षक संतोष यादव द्वारा चर्चा किया गया (6) पुस्तक की उपलब्धता सुनिश्चित करना (7) बस्ता रहित शनिवार इन बिंदुओं के बारे में शिक्षिका रोशनी सोनी द्वारा विस्तार से अवगत कराया गया। (8) विद्यार्थी के आयु एवं कक्षा अनुरूप स्वास्थ्य परीक्षण एवं पोषण की जानकारी (9) जाति आय निवास प्रमाण पत्र (10) न्योता भोज ,के बारे में प्रधान पाठक अर्जुन सिंह द्वारा विस्तार से चर्चा किया (11) विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं छात्रवृत्ति एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रधान पाठक ओमप्रकाश पारेश्वर द्वारा विस्तार से दिया गया (12) विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से शिक्षा हेतु पालकों एवं शिक्षकों को अवगत कराना, इन बिंदुओं पर शिक्षक डागेश्वर साहू द्वारा चर्चा किया गया (13) राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 विषय पर संकुल समन्वयक संतोष साहू द्वारा चर्चा किया गया।
इन समस्त बिंदुओं के अलावा अन्य बिंदुओं के तहत स्कूल से संबंधित मांगों पर चर्चा की गई। इस पालक- शिक्षक सम्मेलन में उपस्थित जन प्रतिनिधियों का उद्बोधन सराहनीय रहा जिसमें लक्ष्मणपुर के सरपंच ज्योत सिंह जी, केदारपुर के सरपंच पुष्पेंद्र सिंह जी, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता रामनारायण यादव जी, smc अध्यक्ष रामनारायण तंवर जी, अशोक देवांगन जी, रामनाथ ,रोहित कुमार एवं संजय कुमार यादव ने अपने उद्बोधन में समस्त पालकों को विद्यार्थियों की अच्छी पढ़ाई के माहौल एवं शिक्षकों की सुगमता से अध्यापन के विषय पर चर्चा किया । सम्मेलन में समस्त संस्थाओं के पालक उपस्थित रहे ।यह सम्मेलन संकुल अंतर्गत स्कूल के समस्त पालक एवं हाई स्कूल व्याख्याता सरोज मिंज,देव कुमार विरको, डोंगेश्वर यादव, दयाल सिन्हा तथा संकुल के संबंधित शालाओं के प्रधान पाठक अरुण सिंह, ओमप्रकाश पारेश्वर, रोशन कन्नौजे, अर्जुन सिंह ,श्रीमती सरिता बड़ा, शिक्षक संतोष यादव, डागेश्वर साहू एवं शिक्षिका लक्ष्मी भोई ,सुधा सिंह , रोशनी सोनी की उपस्थिति में सफल रहा। कार्यक्रम के अंत में जन प्रतिनिधियों, पालकों एवं शिक्षकों द्वारा *एक पेड़ मां के नाम* पर पौधा रोपण किया गया।।