E-Paperhttps://jstarnewsindiahd.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifछत्तीसगढ़लोकल न्यूज़
कुमेली जल प्रपात में स्वस्छता ही सेवा पर हुई साफ सफाई
सूरजपुर जिले के रामानुजनगर ब्लांक के अंतर्गत ग्राम पंचायत परशुरामपुर के सरपंच

लाल केश्वर सिंह सरुता के द्वारा कुमेली जलप्रपात में सामूहिक रूप से श्रमदान स्वछता अभियान के तहत कार्यक्रम किया गया सरपंच स्वयं अपने पंचों के साथ झाड़ू लगाकर साफ सफाई कराया गया,,
एवं , समुह की मातृ शक्ति महिलाओं के द्वारा भी स्वछता को विषेश जागरुकता लाने के उद्देश्य से स्वयं साफ सफाई किया
आज स्वछता कार्यक्रम में गांव के युवा सरपंच लालकेश्वर सिंह सरुता,
पंच कवल साय,सुरीत राम
,असरफ खान,ईसराईल मो, गिरधारी पंडों, आनंद पंडों ग्राम वासी कृष्ण कुमार, हरवंश,बाबुलाल, समुह की दीदी श्रीमती देवंती,रानी यादव सहित अन्य महिला पुरुष जनप्रतिनिधि पंचो सहित वरिष्ठ जनों की उपस्तिथि में स्वस्छता अभियान में सक्रिय रहे l