E-Paperhttps://jstarnewsindiahd.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gif

तहसील साहू संघ रामानुजनगर जिला सूरजपुर की आवश्यक बैठक रविवार को साहू धर्मशाला रामानुजनगर आयोजित की गई

जय प्रकाश साहू

तहसील साहू संघ रामानुजनगर जिला सूरजपुर की आवश्यक बैठक रविवार को साहू धर्मशाला रामानुजनगर आयोजित की गई बैठक में उपस्थित तहसील क्रमशः प्रेमनगर , रामानुजनगर, सूरजपुर और भैयाथान के अध्यक्षों सहित जिला पदाधिकारियों ने प्रदेश संगठन के उस पत्र पर आपत्ति जताई है जिसमें उल्लेख है की आगामी प्रदेश इकाई के द्वारा निर्वाचन नियमावली में संशोधन करने तक प्रदेश की सभी तहसील इकाइयों में कार्यवाहक अध्यक्षों का नाम मनोनयन करने के लिए प्रदेश के द्वारा नामित निर्वाचक पर्यक्षको को तहसील अध्यक्ष के लिए तीन तीन नाम चयन कर प्रदेश कार्यालय को भेजने की बात कही गई है। इन्हीं तीन नामों में एक नाम प्रदेश कार्यालय तय करके नामों की घोषणा करेगी।

इस विषय पर तहसील रामानुजनगर के पूर्व तहसील अध्यक्ष रामनिवास साहू ने पूछा की ऐसे अध्यक्षों के कार्यकाल कितने समय का होगा और ऐसे अध्यक्ष अपनी कार्यकारिणी का गठन कर पाएंगी की नही। तो बैठक में उपस्थित प्रदेश प्रवेक्षक अशोक कुमार साहू ने बताया की आगामी निर्वाचन नियम संशोधन काल तक के लिए इनका कार्यकाल होगा और ऐसे सभी अध्यक्ष अपनी कार्यकारिणी का गठन कर सकेंगे।

बैठक में उपस्थित प्रेमनगर अध्यक्ष श्री जयराम साहू, रामानुजनगर अध्यक्ष श्री बिराजा राम साहू, भैयाथन अध्यक्ष श्री मनिप्रताप साहू, सूरजपुर अध्यक्ष श्री अशोक कुमार साहू तथा सभा में उपस्थित पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष तथा जिले के वर्तमान कार्यकारिणी के संरक्षक श्री रामबिलास साहू, संरक्षक श्री रामकृपाल साहू, जिला कार्यकारी अध्यक्ष श्री रामलल्लु साहू, जिला पूर्व अध्यक्ष श्री मार्तंड साहू, जिला उपाधक्ष बंसीलाल साहू सहित उपस्थित समस्त पदाधिकारियों ने इस नियम का विरोध करते हुए प्रस्ताव पारित किया की प्रदेश द्वारा जारी यह निर्देश अपास्त किया जाता है। और चुनाव पूर्णकालिक हों अल्प कालिक नही क्योंकि यदि दिसंबर जनवरी २४_२५ में चुनाव नियम संशोधित हो जाते हैं तो ऐसे कार्यकारिणी का काल खंड ३_४ महीने का होगा। जिसे लेकर समाज में असंतोष पैदा होगा। इसलिए निर्वाचन संशोधन का कार्य आगामी पंचायत चुनावों के पूर्व हो जाय तो ठीक है। अन्यथा हम सब शीघ्र चुनाव कराने को स्वतंत्र होंगे। बैठक में तहसील पदाधिकारियों में महामंत्री श्री अनिरुद्ध साहू, उपाध्यक्ष श्री रामकृपाल साहू, कोषाध्यक्ष श्री रामाशंकर साहू, युवा प्रकोष्ठ श्री जयप्रकाश साहू, कर्मचारी प्रकोष्ठ श्री पारस राम साहू, उपाध्यक्ष श्री मती भगवती साहू, पूर्व तहसील अध्यक्ष रामरतन साहू, श्री चंद्रप्रताप साहू तहसील के पदाधिकारी तथा केंद्र अध्यक्षों में कौशलपुर राजकुमार साहू, नारायणपुर श्री विजय साहू, भूनेश्वरपुर श्री छन्नूलाल साहू, सुमेरपुर श्री रामनरेश साहू, तेलाईमुडा श्री महेंद्र साहू, नकना श्री रामजीत साहू, बरबसपुर श्री तेजीलाल साहू, केशोपुर श्री शत्रुघ्न साहू, सोनपुर श्री भैयालाल साहू, कैलासपुर श्री जगलाल साहू, कल्याणपुर श्री देवनारायण साहू, छापर श्री हरिचरण साहू, माजा श्री सुखदेव साहू, लेडुआ श्री शिरोमन साहू, बरहोल श्री सुदर्शन साहू, पंपापुर श्री बलजीत साहू, मदनेश्वरपुर श्री हरिप्रसाद साहू, तेजपुर श्री बंसीलाल साहू, सहित सभी केंद्रों के उपसभापति सहित कार्यालय प्रभारी श्री शिवशंकर साहू, रामौतार साहू श्रीमती गायत्री साहू, तेजीलाल साहू, दीनानाथ साहू, रामप्राण साहू, सुशील साहू, सहित सैकड़ों वरिष्ठ प्रबुद्धजन उपस्थित थे। सभा के द्वारा कवर्धा जिले में घटित अति संवेदनशील घटना के प्रति आक्रोश जताते हुए समाज के अनमोल युवा प्रशांत साहू की हत्या के संबंध में स्थानीय पुलिस सहित संबंधित दोषियों के प्रति निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। और उनके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने सहित पीड़ित परिवार को एक करोड़ का मुवावजा तथा एक सदस्य को नौकरी की मांग का निर्णय कर प्रदेश मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को इस आशय का पत्र सौंपने का प्रस्ताव पारित किया गया। अंत में मृतक सुशांत साहू की आत्मा शांति के लिए एक मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की गई। _रामनिवास साहू

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!