E-Paperhttps://jstarnewsindiahd.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifछत्तीसगढ़देशधर्म

दुर्गा मंदिर द्वारिकापुर में भक्तों का लगा ताता

मंदिर में प्रतिदिन दर्शन के लिए पहुंच रहे श्रद्धालु

जय प्रकाश साहू

द्वारिकापुर/सूरजपुर :- रामानुजनगर विकासखण्ड के ग्राम द्वारिकापुर में स्थित शतचण्डी माँ दूर्गा मंदिर में नवरात्रि के उपरांत दशमी के दिन विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया है। मंदिर स्थापना के अल्प समय में ही धार्मिक ख्याति प्राप्त कर चुके माँ दुर्गा के मंदिर में नवरात्र के दिनों में बड़ा तादात में भक्तगण पहुंच रहे हैं। वहाँ प्रतिदिन पंडित विनय दुबे के द्वारा माता का पाठ भी किया जा रहा है। नौ दिनों के चलने वाले नवरात्र में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान से पूजा चल रहा है। पंचमी को माता के भव्य जगराते का भी कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें माता के रात्रि जागरण संकीर्तन में श्रद्धालु भक्त रात भर झुमते रहें।

 

मंदिर के संचालक एवं संरक्षक परमेश्वर यादव ने बताया कि नवरात्रि के उपरांत मंदिर प्रांगड़ में 12 अक्टूबर के दिन शनिवार को विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया है। उन्होंने धर्म प्रेमी व श्रद्धालुओं से भण्डारे में प्रसाद ग्रहण करने की अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में माता के दरबार में पहुंचे। उल्लेखनीय है कि शतचण्डी माँ दुर्गा मंदिर को उड़ीसा के कारीगरों के द्वारा नयनाभिराम स्वरूप दिया गया है। वही मंदिर प्रांगण में पूर्व में विशाल भागवत कथा का भी आयोजन वृंदावन से आयी कथा वाचक के द्वारा किया गया था। साथ ही शतचण्डी यज्ञ भी हुआ। मंदिर को लेकर आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी तादाद में लोग प्रतिदिन मंदिर प्रांगण पहुंच रहे है। आयोजन समिति द्वारा मंदिर प्रांगड़ में मां दुर्गा मूर्ति भी स्थापित किया गया। और इस वर्ष विशेषकर सजावट किया गया है।

`अष्टमी तिथि को मनोकामना रखने वाले श्रद्धालु दूर- दूर से पहुंच‌ते हैं`

 

पंडित विनय दुबे ने बताया कि आने वाले श्रद्धालु‌ओं की माँ सबकी मनोकामना पूर्ण करती है। माँ शतचण्डी दूर्गा मंदिर सेवा समिति द्वारिकापुर द्वारा संभाग स्तरीय पारम्परिक करमा महोत्सव दिनाँक 13 अक्टूबर 2024 दिन-रविवार को स्थान दुर्गा मंदिर प्रागंण द्वारिकापुर में रखा गया है। आयोजन समिति अध्यक्ष हरिशंकर सिंह ने संभाग स्तर के सभी करमा प्रतिभागी सादर आमंत्रित है। प्रथम पुरस्कार 11000, द्वितीय पुरस्कार 5100, तृतीय पुरस्कार 3100 है। समस्त प्रतिभागी टीम को सांत्वना पुरस्कार दिया जायेगा।

आयोजन समिति के संरक्षक -परमेश्वर यादव, संरक्षक-पं. विनय दुबे, संरक्षक बीरबल सिंह, मिठाईलाल सिंह, धनी राम सिंह, रामलाल साहू, धुर सिंह, अध्यक्ष – हरिशंकर सिंह, उपाध्यक्ष जवाहिर सिंह, ओम प्रकाश साहू, कार्यकारी अध्यक्ष – रामातार सिंह, सचिव रविशंकर सिंह, कोषा अध्यक्ष- चन्द्रेश सिंह, प्रेम सिंह, जयप्रकाश सिंह, उपाध्यक्ष लक्ष्मी नाथ साहू, सह सचिव महेश साहू, शनि सिंहू, धारी सिंह, मुरारीलाल साहू, ओम प्रकाश नेताम, जयप्रकाश नेताम, समय लाल सिंह, सुख साय सिंह, छोटेलाल सिंह, अशोक साहु, नवीन दुबे कृष्ण अवतार सिंह, संजय नेताम, प्रियांशु, मनोज कुमार, सन्तोष सोनी, पृथ्वी सिंह, अनिल यादव, आयूस, नितेश, अनुराग दुवे, गोल्डन यादव, मनीष राजवाडे, लालु राजवाडे समिति के सभी सदस्य एवं ग्राम पंचायत द्वारिकापुर।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!