शिक्षक दिवस के अवसर परन्योता भोज के साथ विभिन्न कार्यक्रम आयोजन,
उप सरपंच परमेश्वर यादव के द्वारा सभी शिक्षकों अक्षत तिलक लगाकर पुष्प गुच्छ देकर स्वागत

रामानुजनगर: शिक्षक दिवस के अवसर पर प्राथमिक /माध्यमिक शाला में न्योता भोज के साथ विभिन्न कार्यक्रम आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छायाचित्र पर रुप प्रज्वलित कर किया गया।
ग्राम द्वारिकापुर के उप सरपंच परमेश्वर यादव के द्वारा सभी शिक्षकों अक्षत तिलक लगाकर पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। उप सरपंच परमेश्वर यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अपने ज्ञान से सिंच कर दूसरों के जीवन संवारता है।
समाज व राष्ट्र के विकास की परिकल्पना शिक्षक के बिना असंभव है। आज देश में जितने बड़े डाक्टर,इंजीनियर, वकील,जज, कलेक्टर ,वैज्ञानिक, बने वह सब एक शिक्षक का देन है।शिक्षा दान महादान है शिक्षकों का हमें हमेशा सम्मान, आदर करना चाहिए। शिक्षक दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों के द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम, कविता ,भाषण, नृत्य प्रस्तुत किया गया।
उपसरपंच के द्वारा के पूरे स्कूल परिवार के लिए शिक्षक दिवस के अवसर पर न्योता भोज कराया गया। और सभी शिक्षकों को उप सरपंच परमेश्वर यादव के द्वारा स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान माध्यमिक शाला प्रधानपाठिका रीना बरेठा, प्राथमिक शाला प्रधानपाठिका पूजा सिंह ,शिक्षक बृजभूषण साहू , देवकुमारी सिंह, सोमेश झारिया, नरेश , बीरबल सिंह पूर्व सरपंच, रामातार सिंह , विनय दुबे, ओम प्रकाश साहू ,, साहू ,निर्मल आ दुबे, मानकुंवर साहू,विजय, मनिष ,रामलाल देवांगन, सोनू सिंह ,मंजूला सिंह,नवीन दुबे, रामसाय,छोटेलाल,धनीराम ,सुखसाय ,लक्षृमी,दादु, अमित यादव,गोलू यादव, सहित भारी संख्या में ग्रामवासी व शिक्षकगण उपस्थित रहे।