स्कूल के किचन गार्डन से बच्चों को मिल रही ताजी सब्जियां

रामानुजनगर – जिले के रामानुजनगर विकासखंड की पूर्व माध्यमिक शाला पतरापाली की खाली जमीन में किचन गार्डन तैयार किया गया है। किचन गार्डन तैयार करने मे शिक्षकों और बच्चों ने भरपूर सहयोग दिया है। प्रभारी शिक्षक योगेश साहू ने बताया किचन गार्डन से जहां एक ओर बच्चों में आत्मनिर्भर बनने की भावना विकसित हुई। वहीं दूसरी ओर स्वयं की उगाई पौष्टिक सब्जियों को भोजन में ले रहे हैं। किचन गार्डन से ही स्कूल में मध्यान्ह भोजन के लिए ताजी सब्जी भी मिल रही है।
किचन गार्डन तैयार करने के लिए ग्राम पंचायत पतरापाली के सरपंच एवं सचिव के सहयोग से स्कूल के खुले क्षेत्र को बंद करवाया गया। सब्जी उगाने के पहले वहां की झाड़ीदार, पथरीली एवं रेतीली जमीन को भूरभूरी करने के लिए छात्रों, शिक्षकों के सहयोग से बार-बार मिट्टी की खुदाई कर गोबर खाद लाकर डाला गया। उसके बाद मिट्टी की ढालदार अलग-अलग क्यांरियां बनाई गई। ताकि पानी आसानी से नीचे भाग में जा सके। क्यांरियां बनाने के बाद उसे चार दिन के लिए घूप में छोड़ दिया गया ताकि उगे हुए घास नष्ट हो जाए।
शिक्षकों और बच्चों को मेहनत रंग लाई-
किचन गार्डन से बच्चों में जिम्मेदारी की समझ विकसित होती है। बच्चे शारीरिक श्रम करना भी सीख रहे हैं। उनकी मेहनत का नतीजा भी उनके सामने निकल रहा है। किचन गार्डन की सुरक्षा के लिए शाला प्रबंध समिति की बैठक रखी गई जिसमें सब्जियों की चोरी को बचाने के लिए गांव में मुनादी कराने का निर्णय लिया गया। किचन गार्डन तैयार करने में शाला के प्रधानपाठक बी आर हितकर और योगेश साहू के मार्गदर्शन मे शिक्षकों और बच्चों की मेहनत रंग लाई है।