रामेन्द्र पाठक बने लघु वनोपज समिति प्रबंधक संघ के जिला अध्यक्ष प्रबंधकों में हर्ष व्याप्त*

जय प्रकाश साहू/सूरजपुर
बीते मंगलवार दिनांक 10/09/2024 को जिला लघु वनोपज संघ सूरजपुर सभाकक्ष में जिला लघु वनोपज संघ सूरजपुर के अध्यक्ष महोदय श्री चंद्रभान सिंह जी एवं मो. इस्ताक छ.ग. राज्य लघु वनोपज प्रबंधक संघ उप प्रांताध्यक्ष की उपस्थिति में जिला लघु वनोपज सहकारी समिति प्रबंधक संघ कार्यकारणी का निर्वाचन किया गया। जिसमें सर्व सम्मति से प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति विशालपुर के प्रबंधक श्री रामेन्द्र कुमार पाठक जी को जिला लघु वनोपज सहकारी समिति प्रबंधक संघ का जिला अध्यक्ष मनोनित किया गया है। इनके अतिरिक्त कार्यकारणी में श्री तुलेश्वर सिंह एवं श्रीमती कमलावती (उपाध्यक्ष) श्री सुरेश यादव (सचिव/कोषाध्यक्ष) श्री रामाधीन नापित, (सह कोषाध्यक्ष) श्री मोहन राम, (सह सचिव) मो. इस्ताक, राज्य के प्रतिनिधि श्री हेमंत गुर्जर, रवि लाल (सोशल मीडिया प्रभारी) मो .इकबाल “प्रवक्ता” साथ ही श्री जीतन राजवाड़े, राम लाल सिंह, (संरक्षक) श्री सोभनाथ सिंह, बहादुर सिंह, (सह सरंक्षक) मनोनित किए गए। संघ के प्रवक्ता मो.इकबाल ने बताया की संघ के तत्कालीन जिला अध्यक्ष स्व. श्री सुबंश सिंह जी के निधन हो जाने के कारण नए कार्यकारणी का गठन किया गया है। इस दौरान कार्यक्रम में प्रबंधक संघ के समस्त पदाधिकारी तथा प्रबंधक श्री अवध पटेल, मो. महबूब, श्रीनारायण सिंह, श्रीमती रीता जयसवाल, श्रीमती ज्ञानमती वैश्य, श्री चेतन सिंह, श्री रामराज श्री परमेश्वर राजवाड़े, श्री इंद्रदेव सिंह, रघुनाथ सिंह, श्री सुरेन्द्र सिंह, एवं समस्त प्रबंधकों की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।