स्काउट गाइड ने रैली निकालकर की साफ सफाई

रामानुजनगर – सूरजपुर भारत स्काउट एंड गाइड छत्तीसगढ़ के जिला आयुक्त राम ललित पटेल के निर्देशन में स्वच्छ्ता ही सेवा के थीम स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता के तहत गांव शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए व्यापक स्तर पर कार्यक्रम चला रहा है।
इसी तारतम्य में रामानुजनगर विकासखंड स्तरीय भारत स्काउट एंड गाइड छत्तीसगढ़ के स्काउट एवं गाइड ने सरईपारा में पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केंद्र, माध्यमिक शाला के परिसर की सफाई एवं स्वच्छता रैली निकालकर लोगों को जागरुक किया। यह रैली प्रशिक्षण केंद्र माध्यमिक शाला से हर्रापारा, साहूपारा से विभिन्न वार्डों से होते हुए प्रशिक्षण स्थल पर समापन किया गया। इस दौरान स्वच्छता रैली के जरिए स्वच्छता को लेकर लोगों को जागरूक किया।
स्काउट मास्टर ने कहा कि तन की स्वच्छता के साथ-साथ मन की स्वच्छता भी जरूरी है तभी हम सम्पूर्ण स्वच्छ हो पायेंगे। विभिन्न सामुदायिक स्थलों पर स्वछता अभियान चलाकर साफ सफाई की गई है। गांव में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर साफ सुथरा बनाने रखने का संदेश दिया जा रहा है।
स्वच्छता अभियान का नेतृत्व ब्लॉक सचिव विजेंद्र साहू, प्री एलटी नंद कुमार सिंह, ट्रूप के स्काउट मास्टर जाकिर हुसैन, योगेश साहू, श्रीकृष्ण पांडेय, शिवनारायण, नितिन सिंह व गाइड कैप्टेन धनेसरी राजवाड़े, गुडडी रही, मंजू टोप्पो ने किया। इसमें 45 स्काउट व 45 गाइड शामिल थे।