छत्तीसगढ़ गुणवत्ता विहीन सड़क निर्माण की खबर पब्लिश करने के कारण ठेकेदार ने की मुकेश चंद्राकर की हत्या?

छत्तीसगढ़ गुणवत्ता विहीन सड़क निर्माण की खबर पब्लिश करने के कारण ठेकेदार ने की मुकेश चंद्राकर की हत्या?
बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या से सनसनी। हत्या कर शव को सेप्टिक टैंक में डाला गया था। पुलिस ने बरामद किया शव।
बताया जाता है कि मुकेश चन्द्राकर ने कम समय में अरबपति बने ठेकेदार सुरेश चन्द्राकर द्वारा घटिया सड़क निर्माण की खबर चलाई थी। मिरतुर से हिरोली गंगालूर सड़क जिसकी लागत 56 करोड़ लगभग थी, उसका बजट बढ़ाकर 120 करोड़ कर दिया गया, उसके बाद भी सड़क गुणवत्ताहीन बनी। उस सड़क की सच्चाई उन्होंने अपने साथी पत्रकार नीलेश जी के साथ 30 दिसम्बर को प्रकाशित की।
खबर के बाद विभागीय मंत्री अरुण साव ने जांच कमेटी बनाकर जांच के आदेश दिए। उस खबर के बाद आज उस ठेकेदार सुरेश चन्द्राकर के बाड़ा जो अवैध रूप से बना है के सेप्टिंक टैंक में मुकेश की लाश मिली। हत्या कर शव को सेप्टिंक टैंक में डाल दिया गया। उसके बाद टैंक को नए सीमेंट का क्रीट से स्लैब डाल दिया।